Featured Video Play Icon

भागवत कथा एवं जगन्नाथ संस्कृति भविष्य मालिका पुराण को लेकर कथावाचक काशीनाथ मिश्र जी महाराज ने पत्रकारों से चर्चा में जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

उज्जैन विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट भारत एवं श्री महाकालेश्वर मंडल द्वारा आयोजित मध्य भारत में पहला महासत्संग श्रीमद् भागवत कथामृत एवं जगन्नाथ संस्कृति भविष्य मालिका पुराण 20 अगस्त से 26 अगस्त 2024 प्रतिदिन दोप. 01 बजे से 04 बजे तक कथा स्थल : गिरीराज गार्डन आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज आगर रोड़, उज्जैन पर मुख्य आकर्षण कथा वाचक परम् पूज्य पं. काशीनाथ मिश्रजी के सहमुख से श्रीमद् भागवत महा सत्संग एवं कथामृत जगन्नाथ संस्कृत मालीका पुराण आयोजित इस भागवत कथा में धर्मालु जन अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त ले श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य आकर्षण सर्वप्रथम प्रभात फेरी तत्पश्चा जगन्नाथ पूजा जय श्रीमद् भागवत पठन भजन कीर्तन के साथ शंखनाद संध्या भविष् तत्पश्चात भविष्य मलिक पुराण आदि

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे