आर के म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन द्वार एक निजी होटल में सदाबहार गीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

Listen to this article

उज्जैन आर के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित संगीत समारोह मैं सदाबहार गीतों की रंगारंग प्रस्तुति अध्यक्ष नितिन जी चावरे.आयोजन श्रीमती रेखा जी चावरे. ने बताया कि संगीत समारोह मैं विशेष अतिथि के रूप में स्वामी मुस्कुरा के शेलेंद्र जी व्यास.और अतिथि श्रीमती प्रीति दिदि दीक्षित.अतिथि मुकेश जी शिंदे.मौजूद थे समारोहं गायक डॉक्टर कीर्ति जी दुबे.मंच संचालक. शैलेंद्र सिंह. जीमेरे मेहबूब कमलेश जी चावरे. चाहुगा मे तुझे सान्झ सवेरे इंद्राणी जैन. पानी रे पानी डॉक्टर सुनीता जी खुशबू चौहान साथिया तूने क्या किया हेमराजजी दिल का भंवर करें कविता यार्दें चूड़ी मजा ना देगी संजय शानू.खता तो जब है हम अशोक जी शर्मा. प्रतीक पांडे.सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं दिलीप जी रानीवाल. कैलाश जी गोयल. हर किसी को नहीं मिलताप्यार जिंदगी में मनोज जी विनोदे. मेरे दिल ने जब तड़पकर नाम तुम्हारा पुकार चेतन जैन.पल पल दिल के पास तुम रहती हो कोमल प्रजापती. कवि प्रकाश बेरगी .राजेशजी सोनी .रवी शर्मा रवींद्र आयचित.रितेश आचार्य.अशोक जी.सनील फरांडे .आकाश राठोर .जैसे सदाबहार गीत गुन्जे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे