○ महाकाल मंदिर मैं फर्जी आईडी से घुसा मोहम्मद यूनुस मुल्ला
○ डॉ अवधेशपुरी महाराज ने की कठोर कार्यवाही की मांग
○ महाकाल में हिंदुओं की सुरक्षा से खिलवाड़ स्वीकार नहीं
○ विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मोहम्मद यूनुस मुल्लाह नाम का केरल में रहने वाला व्यक्ति एक हिंदू लड़की को साथ में लेकर अभिषेक दुबे की फर्जी आईडी बनाकर पंडित वाला गुरु के माध्यम से प्रवेश कर जाता है । वह केवल प्रवेश ही नहीं करता वल्कि 6 नंबर गेट तक भी पहुंच जाता है ,जहां तक सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कम से कम छह बार जांच की जाती है ।
○ यूनुस मुल्लाह का फर्जी आईडी से 6 नंबर गेट तक पहुंचना महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की सुरक्षा व्यवस्था को संदेह के घेरे में खड़ा करता है ।घोर आश्चर्य है कि जब मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता तो हिंदू धर्म स्थलों पर मुसलमानों का बेरोकटोक प्रवेश कैसे हो जाता है ?
○ मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि उन्हें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं पर स्वयं पैनी नजर रखनी चाहिए अन्यथा लाखों हिंदुओं की सुरक्षा खतरे के घेरे में नजर आती है। मुझे ज्ञात हुआ है कि पुलिस प्रशासन ने उसको छोड़ दिया है अतः मैं कहना चाहता हूं , कि पुलिस प्रशासन मोहम्मद यूनुस मुल्ला ,पंडित वाला गुरु तथा पंडित अभिषेक दुबे तीनों के बारे में विस्तार से जांच करे तथा इन तीनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे । हिंदू अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कदापि स्वीकार नहीं कर सकते ।
○ परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज
○स्वस्तिकपीठाधीश्वर एवं पूर्व महामंत्री – अखाड़ा परिषद उज्जैन ।
○
2021-12-15