तराना इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का किया शुभारंभ हाजी परिवार नले श्री के नवीन प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ पुर्व मंडी अध्यक्ष श्री सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया

Listen to this article

इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का किया शुभारंभ
आज हाजी परिवार नलेश्री के नवीन प्रतिष्ठान Hip fuel ksk का शुभारंभ पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर श्री सिसोदिया का स्वागत पेट्रोल पंप के मालिक जनाब अजीज हाजी साहब तथा फरुख हाजी जी द्वारा किया गया इस दौरान श्री सिसोदिया द्वारा हाजी परिवार की किसानों तथा ग्राहकों को दी सौगात की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह कायथा सरपंच अफसर पटेल उपसरपंच जाकिर भाई बबलू पटेल बरकत शाह विक्रम सिंह भोजु खेड़ी फकरु भाई रफीक भाई आदि मौजूद रहे यह जानकारी फार्म के मैनेजर नौशाद पटेल द्वारा दी गई।
उपरोक्त

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे