Featured Video Play Icon

उज्जैन स्वर सेतु की प्रस्तुति शिवनाद 30 अगस्त कालिदास संकुल हाल मैं गुंजे शिव भक्त के गाने

Listen to this article

उज्जैन दिनांक 30 अगस्त शुक्रवार को कालिदास अकादमी संकुल हाल में गंजे शिव भक्त के गाने सर्वप्रथम भस्म रमैया भक्त मंडल की विशेष प्रस्तुति डमरू नाद अर्धनारी नटेश्वर नृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात अतिथि प्रमुखों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर शिवनाद पर आधारित भक्ति गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा प्रारंभ कर दर्शकों का मोह जीत लिया स्वर सेतु संस्था के अध्यक्ष विनोद कलम्बकर व पंडित प्रदीप पंड्या ज्योतिषाचार्य राज ज्योतिष ने जानकारी देते हुए बताया अतिथि प्रमुखों को शिव भक्त के दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया ललित सिसौदिया  उपमंडल अभियंता बी एस एन एल  राकेश बैरागी  प्रमुख पुजारी शनि मंदिर देव स्थान उज्जैन यश राय  युवा अभिनेता एवं व्यवसाई विनोद कलम्बकर अध्यक्ष स्वर सेतू संगीत समूह शैलेंद्र सिंह दियोधर प्रस्तुति समन्वयक सुभाष चंद्र दुबे प्रस्तुति मार्गदर्शन संजय शाह संस्था संरक्षक डा अनामिका सोनी मंच संचालन वैभवी कलम्बकर प्रस्तुति संयोजनविशाल कलम्बकर परिकल्पना एवं निर्देशन पं. प्रवीण पंड्या हेमराज राठौर माल चन्द्र कुलकर्णीसुनील मिमरोट अरुण पाटीदार नवीन सिसौदिया वेदांत उपाध्याय सस्थापक संरक्षक मार्गदर्शक संचालक भस्म रमैया भक्त मंडल द्वारा विशेष प्रस्तुति डमरू नाद अर्धनारी नटेश्वर नृत्य प्रस्तुति वेणुनाद निनाद नृत्य संस्थान आदी ने शिवनाथ पर आधारित शिव भक्तों के गीतों की प्रस्तुति दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे