*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया*सदस्यता अभियान का लक्ष्य समय पूर्व ही अर्जित करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है- डॉ मोहन यादव*

Listen to this article

उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिण विधानसभा की वर्चुअल बैठक को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से जुड़कर संबोधित किया ।मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा दक्षिण विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान में आप सभी कार्यकर्ता जिस तरह लगन के साथ कार्य कर रहे है उससे संगठन द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय पूर्व ही अर्जित कर लिया जाएगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है हमें यही नहीं रुकना हमें और आगे जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की स्वप्न को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर हर घर तक पंहुचे और भाजपा की रीति नीति और विचार से आमजन को अवगत कराकर सदस्य बनाये । दक्षिण विधानसभा में अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य पूरा करना है और निश्चित रूप से आप सब इस लक्ष्य को पूरा करेंगे मुझे विश्वास है । भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की नेतृत्व की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न कन्यकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है और हम सभी कार्यकर्ता उनके इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर में अभी तक 38000 से अधिक सदस्य बन चुके है और प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्यता अभियान को पूर्ण करने में लगे है । नगर में एक लाख पचास हजार से अधिक का लक्ष्य है । वर्चुअल बैठक में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, उमेश सेंगर, दिनेश जाटवा, सुहास वैद्य, खगेश सेंगर, राजकुमार बंशीवाल, परेश कुलकर्णी, विजय चौधरी, पर्वतसिंह जाट सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद, नगर पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे