उज्जैन |शनिवार रात जलझूलनी एकादशी पर शहर में झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकाला डोल चल समारोह देर शाम से टावर से शुरू हुआ यह क्रम मध्य रात्रि तक जारी रहा। टावर चौक पर पहली झांकी रात 8 बजे पहुंची। इसके अलावा अखाड़ों में करतब दिखाते, मुंह से आग निकलते कलाकार जिनमें महिला-पुरुष दोनों ने अपना कला कौशल दिखाया। टावर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर मंच से कलाकारों का अभिनंदन भी किया। विष्णुपुरा नवयुवक मंडल की रास की झांकी में भगवान श्रीकृष्ण के साथ, विष्णु और ब्रह्माजी भी नजर आए। सिद्ध श्री हनुमान अखाड़ा के बड़े हनुमान, जयवीर भद्रकाली अखाड़ा के कलाकार मुंह से आग के गोले निकालते चल रहे थे। चल समारोह टावर से देवास गेट मालीपुरा फुव्वारा चोक नई सड़क गोपाल मन्दिर होता हूं सोलाह सागर इन्दिरा नगर पहुंचा
2024-09-15