उज्जैन | बड़नगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में श्रीबाबा धाम मंदिर में रविवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई। पोथी यात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई व पुनः मंदिर पहुंची। 21 सितंबर तक चलनें वाली कथा में प्रथम दिन
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने व्यास पूजन पश्चात कथा का महत्व बताते हुए कहा हमारी जिह्वा से निंदा होती है तो आत्मा तक जाती है। आत्मा का संबंध परमात्मा से होताहै। कथा आयोजक गुलाब ठाकुर ने बताया कथा प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी
2024-09-16