भारतीय उपभोक्ताओं उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन व कार्यशाला में उपभोक्ताओं को जागरूक करने की कोशिश अच्छा प्रयास – महामंडलेश्वर

Listen to this article

उज्जैन 15 जुन रविवार आज के युग में उपभोक्ताओं को जागरूक करने की कोशिश करना एक अच्छा प्रयास है। समाज के सभी वर्ग को अच्छा आहार मिले, इस दिशा में किया जा रहा कार्य मानवता के लिए उपकार से कम नहीं है। विक्रम विवि अगर विद्यार्थियों को उपभोक्ता के अधिकार से अवगत कराने के लिए पाठ्यक्रम शुरू करता है तो अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन और कार्यशाला सार्थक हो जाएगी।
यह बात महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरि ने महाकाल परिसर में आयोजित ‘अभा उपभोक्ता उत्थान संगठन की कार्यशाला के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। महापौर सहित विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली जानकारी आत्मसात कर उपभोक्ता के हित और उन्हें जागरूक करने के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। कार्यशाला के दौरान सदस्यों और पदाधिकारियों को पेट्रोलियम पदाथों और खाद्य अपमिश्रण की जांच की ट्रेनिंग जिला सहायक खाद्य अधिकारी के माध्यम से दी गई। कार्यशाला समापन कार्यक्रमम में देर रात तक कलाकार ज्वलंत शर्मा द्वारा संगीत में कार्यक्रम की प्रस्तुति खूब आनंद लिया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे