मृत्युंजय महाकाल शिवमहापुराण
धर्मानुरागी सज्जनों, मासिक शिवरात्रि एवं भाद्रपद सोमवती अमावस्या के पवित्र अवसर पर कालों के काल महाकाल की पावन नगरी उज्जयिनी में पूज्य ब्रजनंदन जी महाराज के श्रीमुख से श्री मृत्युंजय महाकाल शिवमहापुराण का श्री शंकराचार्य मठ, नरसिंह घाट, सोहम आश्रम के सामने, उज्जैन पर आयोजन किया जा रहा दिनांक 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक रोज दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे होगी। रुद्राभिषेक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से संत सेवा, ब्राह्मण भोज एवं भण्डारा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे मुख्य यजमान श्री राधा श्रीवास्तव, उज्जैन आयोजक डॉ. एस.एस. भाटी, उज्जैन सभी शिव भक्तों को स्वयंभू नर्मदेश्वर एवं माँ नर्मदा के पावन तट आस्था पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष निःशुल्क दान स्वरूप प्रदान किए जाएँगे।
2024-08-31