उज्जैन दिनाक 14 सितंबर रविवार भगवान महाकाल के सेनापति बाबा कालभैरव की सवारी शनिवार को भैरवगढ़ क्षेत्र में निकलेगी। सवारी शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। इसका पूजन मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश चतुर्वेदी व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। सवारी केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के मुख्य गेट पर पहुंचेगी, जहां बंदी सवारी का पूजन करेंगे। सवारी जेल तिराहा गणेश मंदिर, माणक चौक से सिद्धवट पर पूजन व आरती के बाद श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। यहां पूजन किया जाएगा व क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का पूजन व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। वापस सवारी कालभैरव मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
2024-09-14