प्रेस क्लब तरण ताल पर मना जन्माष्टमी पर्व पर आयोजन के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिए गए निर्देशानुसार प्रेस क्लब तरण ताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Listen to this article

उज्जैन | बुधवार को जन्माष्टमी पर आयोजन के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिए गए निर्देशानुसार प्रेस क्लब तरण ताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस्कॉन के धर्म स्वामी सुमंगल माधव प्रभु द्वारा राधे कृष्ण के मंगलाचरण एवं पूजन अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया भक्ति रस की गीत संगीत नृत्य की विविध धारा कलम सामने वाले पत्रकार मस्ती में जमकर झूमे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप जी शर्मा थे इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेबी श्रीयानवी कृष्ण की वेशभूषा अभय यादव नारायण जी यादव ( दादा दयालु ) एवं इस्कॉन मंदिर की भजन मंडली की उपस्थिति में मटकी फोड़ आयोजन हुआ इस दौरान एस पी प्रदीप शर्मा ने सार गर्भित उदबोधन प्रदान करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भारतीय लोक चेतना के सबसे अधिक प्रभावी स्वर है.. मृत्यु के फन पर रहकर नृत्य करने के साहस का नाम ही श्रीकृष्ण है… कृष्ण जी नीति के मर्मज्ञ है तो कर्म के प्रवर्तक भी है.. श्री नारायण यादव ने कहा कि सर्व सामर्थ्य होने पर भी श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बने और विजय का वरण करवाया… शाब्दिक स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा ने किया.रोचक एवम प्रभावी संचालन स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास ने किया… अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, डॉ. गणपत सिंह चौहान, सचिव विक्रम जाट, सह सचिव रवि सेन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, कार्य कारिणि सदस्य भूपेंद्र भूतडा, अशोक त्रिपाठी, मनोज तिलक, विकास शर्मा, सुमेर सिंह सोलकी, संजय शुक्ल, राहुल यादव, मनोज कुशवाह, प्रणव नागर, निलेश खोयरे,गोविंद प्रजापति, अपूर्व देवड़ा ने किया.. अंत में आभार सचिव विक्रम जाट ने व्यक्त किया.. क्लब टीम के सदस्य व भाजपा के श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी हाई कोर्ट एडवोकेट श्री वीरेंद्र शर्मा सचिन सक्सेना दिनेश जाटवा उपस्थिति में

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे