“सुर – ताल म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति सगीत संध्या में गुंजे सदाबहार नगमे कालिदास संकुल हाल उज्जैन

Listen to this article

उज्जैन  कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में हॉल में म्यूजिकल ग्रुप सुर ताल की संगीत संध्या हुई। हिरदेश आचार्य व राजेश सिसौदिया ने बताया कार्यक्रम में राजेंद्र पटेल, डॉ. दिनेश सिसौदिया, अशोक चावड़ा, सुनील आचार्य, अरूण पाटीदार, रोमेश सिंह, डॉ. अंकुर रस्तोगी, डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, शैफाली चतुर्वेदी, अदिति निगम, रश्मि चावड़ा, हर्षा शर्मा आदि कलाकारों ने सुमधुर आवाज में सदाबहार नगमे गाए। इस दौरान संगीत प्रेमियों ने कलाकारों द्वारा दी प्रस्तुतियों को सराहा। सभी गायकों को सम्मानित भी किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे