मौन तीर्थ में आज से बनाएंगे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग, शाम को अभिषेक ज्ञानवापी काशी के आदि विश्वेश्वर को समर्पित होगा अनुष्ठान विधिवत पूजन कर मां शिप्रा में विसर्जन करेंगे

Listen to this article

मौन तीर्थ में आज से बनाएंगे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग, शाम को अभिषेक ज्ञानवापी काशी के आदि विश्वेश्वर को समर्पित होगा अनुष्ठान विधिवत पूजन कर मां शिप्रा में विसर्जन करेंगे
उज्जैन श्रावण गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। मौनतीर्थ पीठ में श्रावण की शुरुआत ज्ञानवापी काशी के आदि विश्वेश्वर को समर्पित सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण से की जाएगी। भगवान महाकालेश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि शीघ्र ज्ञानवापी मंदिर में आदि विश्वेश्वर भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना हो सके। पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई मानस भूषण ने बताया सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। शाम 5 बजे भक्त अभिषेक-पूजन करेंगे। इसके लिए श्री मौनतीर्थ पीठ में सैकड़ों भक्त, विभिन्न संस्थाएं व स्कूली विद्यार्थी श्रावण मास में भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा काशी में ज्ञानवापी मंदिर में प्राप्त विश्वेश्वर शिवलिंग का पूजन भक्तजन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि श्रावण मास में भगवान शिव का विधिवत पूजन होना चाहिए। इसी संकल्प के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। श्रावण मास के अंतिम दिन सभी पार्थिव शिवलिंग का विधिवत पूजन कर मां शिप्रा में विसर्जन किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग बनाए जाने के साथ भगवान महाकालेश्वर से काशी में विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने की अनुमति दिए जाने की प्रार्थना की जाएगी। यहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए हर ग्रुप का स्लाट बुक किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए बच्चे, वृद्ध, अशक्त, हर उम्र के, हर वर्ग के श्रद्धालु लाभ ले सकते हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे