समर्पण कावड़ यात्रा सेवा समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन त्रिवेणी घाट श्री स्वामीनारायण मंदिर त्रिवेणी के महंत व अन्य प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में आगामी : 15 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे शनि मंदिर पर त्रिवेणी घाट से जल लेकर कावड़ का पूजन करने के उपरांत प्रारंभ होगी

Listen to this article

उज्जैन समर्पण कावण यात्रा समिति का आप सभी निरंतर विगत कई वर्षों से समर्पण कावड़ यात्रा समिति को मिडिया का सहयोग प्राप्त होता रहा है, यह जानकारी राम भागवत ने प्रेस कांफे्स मे दी ओम जैन सोनु गेहलोत राजेन्द्र भारतीय कुतुब फातेमी अशोक गेहलोत ईशवर शर्मा शैलेंद् शर्मा आदी थे । जैसा कि आप सभी को विदित है, कि विगत कई वर्षों से परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ईश्वर आनंद स्वामी जी महाराज उत्तम स्वामी जी की प्रेरणा से उज्जैन शहर में त्रिवेणी घाट से भगवान महाकालेश्वर तक का कावड़ यात्रा आरंभ की गई जो अपने आरंभ से वर्तमान तक सतत निरंतर प्रतिवर्ष सावन माह में निकाली जाती है जो की विगत 2 वर्ष के करोना काल में भी कम संख्या के साथ प्रतिकात्मक रूप से निर्बाध रूप से जारी रही जैसा कि आपको पता ही है की संपूर्ण विश्व में व्याप्त महामारी ने सबसे ज्यादा इंसान को घातीत किया एवं संपूर्ण मानव ज एक निराशा का भाव सभी के मन में रहा, जिसे इस प्रकार के धार्मिक आयोजन व ईश्वर आराधना से दूर किया जा सकता है भाव लेकर समर्पण कावड़ सेवा समिति द्वारा वृहद स्तर पर कावड़ यात्रा का आयोजन स्थानीय त्रिवेणी घाट शनि मंदिर भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर तक इस वर्ष भी किया जा रहा है, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं जनो की उपस्थि साथ स्वयं श्री उत्तम स्वामी जी महाराज, श्री विनीत गिरी जी महाराज महंत महाकाल मंदिर, श्री काशीनाथ त्यागी जी म महंत पवासा हनुमान जी मंदिर, श्री स्वामीनारायण मंदिर त्रिवेणी के महंत व अन्य प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में आगामी : शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे शनि मंदिर पर त्रिवेणी घाट से जल लेकर कावड़ का पूजन करने के उपरांत प्रारंभ होगी एवं भिन्न-भिन्न मार्ग जैसे शनि मंदिर से महामृत्युंजय द्वार से टावर फ्रीगंज से चामुंडा माता मंदिर चौराहा से देवासगेट र मालीपुरा से दौलतगंज से कंठल चौराहा से गोपाल मंदिर से पटनी बाजार से गुदरी चौराहा से हरसिद्धि की पाल होते हुए के माध्यम से महाकाल मंदिर में प्रवेश करते हुए भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चरणों में त्रिवेणी का जल अर्पित करें आप सभी माननीय पत्रकारों जनों के माध्यम से हम शहर व ग्रामीण क्षेत्र की धर्मालु जनता से आवाहन करते हैं कि वे अधिक धर्मार्थ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले ! साथ-साथ इस यात्रा के माध्यम से समर्पण सेवा समिति यहां भी कामना करती है कि हमारा शहर हमारा देश संपूर्ण धान्य स्वास्थ से पूर्ण रहे, संपूर्ण विश्व में अमन चैन शांति हो सभी प्राणियों का कल्याण हो आप सभी की आत्मीय उपस्थिति हेतु धन्यवाद जय श्री महाकाल

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे