अजाक्स जिला उज्जैन के अध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा पर संविधान शपथ विधि के साथ बुद्ध वंदना एवं दीपोत्सव के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम बौद्ध वैश्य टेकरी कानीपुरा में संपन्न हुआ ।

Listen to this article

अजाक्स जिला उज्जैन के अध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा पर संविधान शपथ विधि के साथ बुद्ध वंदना एवं दीपोत्सव के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम बौद्ध वैश्य टेकरी कानीपुरा में संपन्न हुआ
अजाक्स जिला उज्जैन के अध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में दिनांक 16 मई 2022 को तथागत गौतम बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक बुद्ध वंदना एवं संविधान शपथ विधि दीपोत्सव के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा कार्यक्रम में बौद्ध महासभा से डॉक्टर सुमेध केरो भंते साहब ने बौद्ध वंदना तथा संविधान शपथ विधि कराई गई वहां पर सभी मौजूद पदाधिकारियों और समाज जनों ने बौद्ध वैश्य टेकरी पर मोमबत्तियां जलाकर तथा मोमबत्तियां हाथ में लेकर परिक्रमा की गई इस मौके पर अध्यक्ष डॉ आर एल परमार की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि रंजीत कबीरपंथी साहेब एवं पूर्व संभागीय पेंशन अधिकारी श्री सज्जनलाल मालवीय थे विशेष अतिथि प्रांतीय सचिव महेश बिरोलिया प्रांतीय सचिव रमेशचंद चांगेसिया संभागीय अध्यक्ष आनंदीलाल दलोदिया थे तथा कार्यक्रम में श्री प्रहलाद गहलोत उनकी पुत्री स्नेहा गहलोत एवं उनकी भजन मंडली द्वारा गौतम बुद्ध पर सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए तथा संभागीय सचिव हेमराज राठौर द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने किया आभार प्रकट भेरूसिंह परमार ने किया इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष डी एल भीलवाड़ा जिला सचिव अविनाश गुजराती शांतिलाल चौहान देवनारायण परमार एम एल गायकवाड तहसील अध्यक्ष खाचरोद भैरूसिंह परमार तहसील अध्यक्ष नागदा गोपाल बामणिया प्रकाशचंद्र मालवीय ब्लॉक अध्यक्ष महिदपुर बालाराम गुजराती पूरालाल गुजराती दिलीप परमार बाबूलाल मालवीय नरेंद्र सिंह ठाकुर प्रभुलाल नवरंग डॉक्टर उदयवीर सिंह माहौर राधेश्याम राठौड़ भंवरसिंह नांदेचा प्रकाश मालवीय बाबू यादव नितेश चौहान भादरसिंह चौहान रजनीकांत थावलिया बौद्ध महासभा से दिनेश बौद्ध दशरथ बौद्ध संजय बौद्ध राधेश्याम रघुवंशी शंकरलाल धर्मेंद्र चौधरी ए के बुलवाके संजय गुजराती शांतिलाल सूर्यवंशी हीरालाल ऐरवाल शैलेंद्र गोठवाल हंसराज शेर आदि अनेक पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ यह जानकारी
डी एल भीलवाड़ा जिला मीडिया प्रभारी अजाक्स जिला उज्जैन ने दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे