*उज्जैन ने रच दिया है इतिहास…*गौरव का ऐतिहासिक क्षण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थित मे विश्व रिकार्ड बनाया*उज्जैन उत्तर विधानसभा के 121 स्थानों पर 25,000 से अधिक कन्याओं का पूजन कर नवरात्रि कन्या पूजन महोत्सव ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।*

Listen to this article

उज्जैन/ यह केवल आस्था और परंपरा का उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति के सम्मान और समाज की एकता का अनुपम उदाहरण है। हर्ष और गर्व का विषय है कि इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक आयोजन के ना केवल हम साक्षी बने वरन हम सब की साहभागीता यह गौरव उज्जैन और मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है । हमारे मित्र और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई मे आज इतिहास के पन्नों मे उज्जैन का नाम जुड़ गया यह बात विक्रमादित्य मार्केट में आयोजित नगर के कन्या पूजन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 और 19 के आयोजन के अवसर पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव ने लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के द्वारा गोल्डन बुक आँफ वर्ल्ड रिकार्ड प्राप्ति के अवसर पर व्यक्त किया ।
आपने कहा की यह उपलब्धि उज्जैन की पावन धरा की सनातन संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है।आइए, इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें और अपनी संस्कृति पर गर्व करें।
स्वागत भाषण और परिकल्पना पर अपना उद्बोधन देते हुए लोकमान्य तिलक महा आयोजन समिति के संयोजक और विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के सूत्र लगभग 5000 कार्यकर्ता 121 यजमान जिन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से सारी व्यवस्थाओं को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया इस पूरी सफलता के असली अधिकार वह मातृशक्ति कन्या के रूप में है जिन्होंने आकर यहां पूजन हेतु हमको अवसर प्रदान किया । हम सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं साथ ही मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का जिन्होंने आकर इस क्षण को ऐतिहासिक बनाया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, शांतिलाल जैन रामविलास गुप्ता, राजेश महेश्वरी, करुणा आनंद जैन, राजेश बाथम, पार्षद महेश जी खंडेलवाल, शैलेन्द्र कलवाडीया, अशोक केथवास, दिनेश जाटवा, सोनल अजय जोशी, महेश परियानी, अनिल शिंदे, वरुण पितलिया, महेश चौहान, सुभाष डोडिया, पवन विश्वकर्मा, मनीष पीपाड़ा, विनय डड्डा, मनीष चौधरी, प्रसन्न जैन, ज्ञानेश सोनी, रवि अग्रवाल,.नरेंद्र सिंह परिहार, कपिल पाल, बसंत भारती, उमेश सेंगर, एडवोकेट सुरेश बाथम, दीपक वैष्णव, संस्कार बैरागी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन करुणा आनंद जैन ने किया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे