उज्जैन। शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर 30 सितंबर मंगलवार को चौबीस खंभा माता मंदिर में नगर पूजा की जाएगी। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह सुबह 8 बजे मां महामाया और मां महालया को मदिरा का भोग लगाकर पूजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अधिकारी एवं कोटवारों का दल ढोल-ढमाकों के साथ 27 किलोमीटर की परिधि में आने वाले देवी और भैरव मंदिरों में पूजन के लिए रवाना होंगे। इस दौरान हांडी से मदिरा की धार बहाई जाएगी। दरअसल, हांडी में छेद होता है इसी के जरिए निरंतर धार बहती रहती है। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर नगर पूजा की यह परंपरा सम्राट विक्रमादित्य के काल से चली आ रही है। कालांतर में रियासतों के समय भी पूजन की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा। आजादी के बाद से शासन द्वारा नगर पूजा करवाई जा रही है। 27 किलोमीटर तक बहेगी मदिरा की धार, कलेक्टर करेंगे पूजन
2025-09-29