Featured Video Play Icon

उज्जैन कालिदास अकादमी से शनिवार शाम गुडिंचा मन्दिर में निकाली भगवान जगन्नाथ बलभद्र ओर देवी सुभद्रा की रथयात्रा

Listen to this article

झूमते, नाचते शामिल हुए भक्त,जन पर्यावरण संरक्षण व समरसता का संदेश दिया गुंडिचा मंदिर में निकाली भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा 7 दिन तक कालिदास संस्कृत अकादमी में भान भनुहार के बाद इस्कॉन की पाली रथयात्रा शनिवार को निकाली गई। चल समारोह में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस्कॉन के पीआरओ राधव पंडित दास के अनुसार भानाथ बलभद्र और देशी सुध्दा के 7 दिन तक गुडिचा मंदिर में विश्राम के बाद शनिवार शाम 5 बजे वापसी रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा कालिदास अकादमी से शुरू होकर देवास रोड, स्पोट्र्स एरीना के सामने, से बिरला चौराहा होते हुए इस्कान मंदिर पहुंची। तासा पाटी, कीर्तन मंडली व प्रसाद वाहन भी शामिल
थे रथयात्रा में तासा पार्टी, डीजे, कीर्तन मंडली, नृत्य मंडली, रथ, जनरेटर, प्रसाद बहन, पानी टैंकर, एम्बुलेंस, सफाई पार्टी सहित भक्त शामिल थे। कालिदास अकादमी में सात दिन तक रोज आरती, कथा, कीर्तन व प्रसाद वितरण

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे