उज्जैन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर गुरुवार को उज्जैन पहुंचे विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने कार्यकाल की शुरुआत श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर की। उन्होंने मंदिर में नियमों का पालन करते हुए चांदी द्वार से ही दर्शन कर ये संदेश दे दिया कि यहां कोई वीआईपी नहीं। दर्शन के बाद दोपहर में खंडेलवाल कालिदास अकादमी पहुंचे। यहां भाजपा नगर व जिला ग्रामीण इकाई ने स्वागत कार्यक्रम रखा था। इसे संबोधित करते हुए खंडेलवाल ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं के सामने अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट की। बोले कि मैं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सत्ता-संगठन में संतुलन बनाकर
डबल इंजन सरकारके जनहितैषी
कार्यों से जनता को लाभ दिलाकर प्रदेश को विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाएंगे। कार्यकर्ताओं के लिए उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा संगठन क्षमता और योग्यता के आधार पर दायित्व सौंपता है। किसी को दरकिनार नहीं किया जाता है। हर काम के लिए कार्यकर्ता और हर कार्यकर्ता के लिए काम रहता ही है। हम सब कार्यकर्ता एक माला के मोती हैं। खंडेलवाल ने आग्रह किया
कि हमें कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखने के साथ मप्र में विकास के नए आयाम स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। देश की अखंडता और आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पार्टी को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर
भी खंडेलवाल का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद उमेशनाथ महाराज, जीतू जिराती, बहादुरसिंह चौहान, अनिल जैन कालूहेड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, संजय अग्रवाल, तेजबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन सत्यनारायण खोईवाल ने किया।
2025-07-04