Featured Video Play Icon

उज्जेन कालिदास अकादमी संकुल हाल में 4 फरवरी मंगलवार शाम स्व मिलिंद करकरे स्व आरत करकरे एवं स्व सक्षम करकरे की स्मृति में आयोजित सांगीतिक कार्यक्रम सुमधुर प्रस्तुति

Listen to this article

उज्जैन | कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में 4 फरवरी मंगलवार शाम सांगीतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें गायकों ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति प्यार हुआ इकरार हुआ प्यार से फिर क्यु डरता है दिल इन्तज़ा हो गई है आर की आई ना कुछ खबर मेरे यार की प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
तेरा साथ है तो मुझे किया कमी हैसे उपस्थिति श्रोताओं का मन मोह लिया। स्व. मिलिंद करकरे, स्व. आरत करकरे और स्व. सक्षम करकरे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद शर्मा, आशुतोष मेहता तथा सार्थक मेहता ने तीनों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के समापन पर निर्देशक संभव करकरे ने आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे