उज्जैन पुलिस भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में आम जनता के हित में — “एडवायजरी” जैसा कि विदित है कि आगामी दिवस दिनांक 29.11.22 को सायं 4.00 बजे माननीय श्री राहुल गांधी जी की आम सभा का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर में होना है,।

Listen to this article

उज्जैन पुलिस प्रशासन | द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जावेगी की आम जनता को असुविधा ना हो अतः सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निम्न निर्देश दिये जाकर उज्जैन पुलिस का सहयोग कर पालन करने की अपील की जाती है। सामाजिक न्यायपरिसर में सम्मिलित होने वाली आम जनता से अनुरोध कि परिसर में किसी भी प्रकार की अग्निशामक सामग्री/वस्तु (लाईटर माचिस आदि) लाना पूर्णतः वर्जित है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त सामग्री परिसर में लायी जाती है, तो परिसर के बाहय द्वार पर जमा करा ली जावेगी। आम जनता को किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ (जैसे तम्बाकू/गुटखा खैनी आदि) तथा किसी भी प्रकार की नुकीली वस्तु (जैसे नेलकटर, कैथी आदि) लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तुव्यक्ति दिखाई देने पर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए तुरंत पुलिस हेल्पलाईन नम्बर -0734-2525253/0734-2527143 पर करें। सभा संबोधन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में उज्जैन पुलिस का निर्देशों का पालन कर सहयोग करें। “उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी “

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे