कल रात्रि 11 बजे निकलेगी “”हरिहर-मिलन”” की सवारी. हरी से मिलेंगे हर

Listen to this article

उज्जैन वर्ष में एक बार निकलने वाली बाबा महाकाल की हरिहर मिलन की सवारी कल रात्रि 11 बजे सभा मंडप से रवाना होगी. भगवान श्री महाकाल चांदी की पालकी में
रविवार की रात्रि 12 बजे त्रयोदशी उपरांत चतुर्दर्शी के महासंयोग में हरिहर मिलन होगा. हर भगवान महाकाल हरि गोपालजी को पुनः सृष्टि का भार सौंपते हैं. उस संबंध में मन्दिर के सहायक प्रशासक श्री लोकेश चौहान ने सभी स्टाफ़ के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा

आज रात्रि में होने वाले हरिहर मिलन में आतिशबाजी और हिंगोट चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया

उज्जैन 6 नवंबर । एडीएम श्री संतोष टैगोर ने रविवार 6 नवंबर को अर्ध रात्रि में आयोजित होने वाले हरिहर मिलन के अवसर पर आमजन के जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से भगवान महाकाल की रात्रि में निकलने वाली सवारी जो गोपाल मंदिर तक जाती है, तथा हरिहर मिलन के दौरान समस्त प्रकार की आतिशबाजी और हिंगोट चलाने पर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं ।

लिया.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे