उज्जैन आज दिनांक 26 मई भागवत कथा व्याकरणा चार्य संत श्री रामानंद पुरी जी के मुखराविंद से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं एवं धर्मानुरागी ने बड़े हर्ष और लग्न से आनन्द लिया ।

Listen to this article

उज्जैन आज दिनांक 26 मई शिवशक्ति प्रतिष्ठा महोत्सव शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्
भागवत के प्रथम दिवस कलश यात्रा से प्रारंभ हुई सुबह 7 बजे भुकी माता मंदिर से शिप्रा का जल लेकर कलश यात्रा आश्रम पहुंची श्री गणेश पूजन मण्डप प्रवेश कर हवन पूजन अर्चन आचार्य जी श्री राम बिहारी आचार्य जी गोविंद महादेव पंडित राम बिहारी जोशी ने सम्पन्न करवाईं श्रीमद् भागवत कथा व्याकरणा चार्य संत श्री रामानंद पुरी जी के मुखराविंद से प्रारंभ हुई समय दोप. 4 बजे से शाम 7 बजें तक चली कथा समापन के बाद महा आरती की गई श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं एवं धर्मानुरागी ने बड़े हर्ष और लग्न से आनन्द लिया बड़ी तादात में महिला पुरुष बच्चे बच्चीया ने भी कथा का आनन्द लेते रहे नाच गाना हुआ।
आश्रय के पुज्य संत शुक्ला जी महाराज कोठारी जी महाराज पुर्व विधायक हजारीलाल दांगी रमेशचंद्र जी सरपंच रामनारायण जी पटेल साल्याखेडी रामबाबू जी पाटीदार गिरिराज गुप्ता शिव सिंह दांगी पार्षद राजेश श्याम जी आलोट अर्जन सिंह गुर्जर सुजान सिंह किरार कमल सिंह किरार शंकरलाल जी एवं भंणावद के सभी भक्त गण उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे