उज्जैन थाना महाकाल पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार। वहीं थाना भैरूगढ क्षेत्र में पुर्व मे हुई चोरी के प्रकरणों का भी खुलासा किया लगभग 04 लाख 30 हजार रुपये का जप्त

Listen to this article

*थाना महाकाल पुलिस नें डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार*।
*थाना महाकाल, थाना भेरूगढ़ क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी के प्रकरणों का भी खुलासा*।
*प्रकरणों में चोरी गया कुल मश्रुका कीमती लगभग 04 लाख 30 हजार रुपए का जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, वाहन चोरी, लुट, डकैती में संलिप्त गुंडे/बदमाशो की धड़पकड़ कर आरोपीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे है। उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* ,नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ए.आर नेगी* , नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भेरूगढ़ *श्री प्रवीण पाठक* द्वारा चोरी के लंबित प्रकरण व थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम* द्वारा थाना महाकाल क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 05 आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना महाकाल व भेरूगढ़ में पुर्व में हुए 03 ट्रेक्टर चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।

इसी तारत्मय दिनांक 17.11.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फेमस भोजनालय के पिछे मोहनपुरा ब्रिज के पास सूने खेत में झाड़ियो की आड़ में 5-6 बदमाश रोड़ तरफ से आने-जाने वाले वाहनो में लूट-पाट करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास धारदार हथियार भी है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जाकर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस बल को मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए हमराही बल को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे व बल को तैनात कर सूचना की पुष्टि होने पर मोहनपुरा ब्रिज के पास सुने खेत में झाड़ियो की आड़ में रोड तरफ बैठ कर डकैती की योजना बनाने वाले 05 आऱोपीगण को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से एक आरी का पत्ता,एक लोहे की धारदार तलवार,एक लोहे का सरिया,एक लोहे का धारदार चाकू,एक लोहे की पाईप जब्त कर आरोपीगण (05) को गिरफ्तार किया गया तथा आऱोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 796/21 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार सुदा आरोपीगण से सघनता से पूछताछ की गयी तो थाना महाकाल क्षेत्र में पूर्व हुई ट्रेक्टर चोरी का भी खुलासा किया गया। जिस पर से उक्त पांचो आरोपीगणो को थाना महाकाल के *अपराध क्रमांक 579/21 धारा 379 भादवि* मे चोरी गया मश्रुका एच.एम.टी कंपनी का ट्रैक्टर की ट्रॉली तथा *अपराध क्रमांक 735/21, धारा 379 भादवि* मे चोरी गया मश्रुका एच.एम.टी कंपनी का ट्रैक्टर के पार्ट्स *कुल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार रूपए*
व थाना भेरूगढ़ के *अपराध क्रमांक 693/21 धारा 379 भादवि* में चोरी गया ट्रैक्टर व ट्रॉली *कीमती लगभग 03 लाख रु* को जब्त किया गया व प्रकरण मे धारा 411 भादवि ईजाफा की गयी गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
*जप्तशुदा माल मश्रुका* :-
अप क्रमांक 579/21 धारा 379 भादवि में जब्त मश्रुका — *HMT ट्रेक्टर ट्रॉली किमती लगभग 90,000 रु*।
अप क्रमांक 735/21 धारा 379 भादवि में जब्त मश्रुका– *HMT ट्रेक्टर के पार्टस (टायर,इंजन,डीजल टैंक,मडगार्ड आदि)कीमती लगभग 35,000 रु* ।
अप क्रमांक 796/21 धारा 399,402 भादवि ,25 आर्म्स एक्ट में जब्त मश्रुका– *एक आरी का पत्ता,.एक लोहे की धारदार तलवार,.एक लोहे का सरिया ,एक लोहे का धारदार चाकू,.एक लोहे की पाईप*।
थाना भेरूगढ़ के अपराध क्रमांक 693/21 धारा 379 भादवि में जप्त शुदा मश्रुका – *ट्रैक्टर व ट्रॉली कीमती लगभग 03 लाख रु*
कुल जब्तसुदा मश्रुका — *कुल कीमती लगभग 04 लाख 30 हजार का मश्रुका आरोपीगणो से जप्त किया गया।*
*आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड* –
प्रथम आरोपी पर पुर्व मे थाना महाकाल, थाना जीवाजीगंज, थाना भैरुगढ पर मारपीट, गली गलोच, चोरी, पशु क्रुरता अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 09 प्रकरण दर्ज* है ।
द्वितीय आरोपी के विरुद्ध पुर्व में थाना महाकाल, भैरुगढ पर मारपीट, गाली गलोच, ग्रह अतिचार, डकैती कि तैयारी, चोरी जैसी गंभीर धाराओ में *कुल 04 प्रकरण दर्ज* है।
तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल, थाना जीवाजीगंज में चोरी, मारपीट, गाली गलोच, आर्म्स अधिनियम आदि जैसी धाराओं में *कुल 04 प्रकरण दर्ज* है ।
चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल, थाना भैरुगढ क्षेत्र में चोरी, मारपीट, गाली गलोच, आर्म्स अधिनियम आदि जैसी धाराओं में *कुल 04 प्रकरण दर्ज* है ।
पांचवे आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल, थाना कोतवाली में पर मारपीट, गाली गलोच, ग्रह अतिचार, डकैती कि तैयारी, आर्म्स अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 03 प्रकरण दर्ज* है ।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी भेरूगढ़ श्री प्रवीण पाठक, थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम , उनि मालवीय, उनि गोपाल राठौर, सउनि ओम प्रकाश मालवीय, सउनि संतोष राव, प्रआर जय प्रकाश पांडेय प्रआर मनीष य़ादव, आर कमल मालवीय ,आऱ हरेन्द्र व उपस्थित समस्त पुलिस बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे