लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति उज्जैन के द्वारा जहां विगत 1 माह से कार्यशाला लगाकर घर में पुजन हेतु निःशुल्क मिट्टी प्रदान कर गणेश प्रतिमाओं का कार्यशाला लगाकर निर्माण कराया गया वही शहर की 301 सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संस्थाओं को मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाएं वितरित की गई उक्त जानकारी देते हुए संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा ने बताया कि इस वर्ष भी गणेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें धार्मिक आयोजन में समाज की सहभागिता धर्मानुसार हो इस हेतु मूर्ति वितरण का कार्यक्रम स्थानीय चिमनगंज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश चौधरी, राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज , सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश तटवाल, सेवा भारती के सुरेंद्र जी, भाजपा नेता भगतसिंह कुशवाह, लायंस क्लब के गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ रवि सोलंकी के आतिथ्य में किया गया । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज ने आमजन से आव्हान करते हुए कहा कि पीओपी से बनी प्रतिमाओं से जल प्रदूषित होता है, जिससे हमारे जलाशय और नदियों का जल प्रभावित होता है। जलचर प्राणियों का जीवन संकट में आ जाता है और नदियों का पवित्र जल भी दूषित हो जाता है। सभी नागरिकों से अपील है कि मिट्टी से बनी हुई प्रतिमाओं को ही स्थापित करें। और विसर्जन के पश्चात घर के बगीचे में, क्यारियों में, उस मिट्टी का उपयोग करें। ऐसा करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। वैसे भी मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को हमारी संस्कृति में शुभ माना गया है। इसलिए जब बात गणपति प्रतिमा की स्थापना की हो तो मिट्टी से बनी प्रतिमा का ही उपयोग करना अच्छा है। यह आयोजन उज्जैन शहर का सबसे बड़ा महाआयोजन है इसी के साथ 301 संस्थाओं को सिर्फ मिट्टी से निर्मित गणेश जी ही स्थापित करने वाले संकल्पित मंडलों को निशुल्क भेंट की संतों के सानिध्य में शाश्वत संकल्प के हुआ की सिर्फ शास्त्रोक्त अनुसार ही गणेश जी का स्थापन इस गणेश चतुर्थी पर करेंगे l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि सोलंकी, विजय अग्रवाल, आनंद सिंह खींची, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, ऋषि वर्मा, अनिल शिंदे, बादलसिंह चौहान, राकेश पंड्या, आनंद जैन, रजत मेहता, पंडित गिरीश शास्त्री, संतोष यादव, अभिषेक राठौर, हर्षवर्धन कुशवाहा, मनीष खंडेलवाल, राजेश पांचाल, राजेश सेठी, हजारीलाल मालवीय, अशोक कैथवास, गब्बर भाटी, विजय सिंह कुशवाह, हेमंत गहलोत, सुभाष डोडिया, पंकज चौधरी, बबीता घनश्याम गोड, बलराम कुमावत, नितिन गौड़, अजय तिवारी, मनीष चौहान, जितेंद्र कुमावत, हेमंत वर्मा सहित शहर के नवनिर्वाचित पार्षद एवं सामाजिक संस्थाओं के अन्य गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे स्वागत भाषण एवं संकल्प संयोजक अनिल जैन ने किया एवं संचालन विजय अग्रवाल ने किया । जानकारी दिनेश जाटवा ने दी ।
2024-09-07