उज्जैन 31 सितम्बर शनिवार स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से स्वर सुधा ग्रुप ने शनिवार को गीत माला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। शैक्षणिक कार्य से हटकर यह कार्य शिक्षा विभाग के अमले को और ऊर्जा से भर देगा। विशिष्ट अतिथि फार्मेसी कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन थे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के 13 गायकों ने 27 नगमे प्रस्तुत किए।शुरुआत में इंट्रोडिक्टरी सांग में सभी गायकों ने अपनी आवाज का परिचय दिया। संगीत निशा का शिक्षा विभाग के 300 प्राचार्य, शिक्षकों ने आनंद लिया। एडीपीसी गिरीश तिवारी के अलावा 12 अन्य गायकों में प्राचार्य विवेक तिवारी, शिक्षक राजेंद्र सोलंकी, महेश टटवाल, मनीष रेशमिया आदि ने प्रस्तुति दी।
2024-09-02