उज्जैन अप्रैल 2025, बुधवार नई पेठ माँ गजलक्ष्मी प्राकट्य दिवस अभिषेक – प्रातः 9:00 बजे आरती – दोपहर 12:00 बजे तक भजन संध्या शाम 6:00 से 9:00 बजे तक महाआरती एवं महाप्रसादि रात्रि 9:00 बजे भजन प्रवाहक अर्पिता सक्सेना स्थान : गजलक्ष्मी मंदिर, नई पेठ, उज्जैन निवेदक : माँ गजलक्ष्मी मंदिर समिति, नई पेठ, उज्जैन

Listen to this article

सभी भक्त जन जादा से जादा आकर माता रानी का आशीर्वाद व् घर में सुख समृधि सभी मनोकामना पूर्ण होगी माँ दिव्य श्रृंगार के दर्शन का लाभ ले माँ असीम कृपा के भाग्य दारी बने यह आग्रह किया है मां गजलक्ष्मी मंदिर समिति नई पेठ उज्जैन

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे