Featured Video Play Icon

उज्जैन शनिवार 1 जनवरी दिव्य संगीत परिवार की ओर से रफी साहब किशोर दा के गीतों की प्रस्तुति

Listen to this article

उज्जैन शनिवार दिनांक 1 जनवरी दिव्या संगीत परिवार की ओर से कार्यक्रम कालिदास अकादमी संकुल हाल नागजीत संगीत कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की रफी साहब किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति परफार्मेंस दिव्य शर्मा एवं बेटा चिन्मय शर्मा जी गीत प्रस्तुत किया जानू मेरी जान भारती सोनी उप पर्यावरण संरक्षण भोपाल तेरे संग प्यार में विकास जोशी मुझे इश्क है तुझी से चिन्मय शर्मा मैंने पूछा चांद से हर्ष मिश्रा तुम अगर साथ देने का वादा करो अशोक शर्मा तू ही वह हंसी है जिसकी तस्वीर मुद्दत से खयालों में बसी है विकास जोशी भारती सोनी यह पर्दा हटा दो हम प्यार करने वाले हैं दिव्य संगीत परिवार की ओर से सभी गायको का दुपट्टा एवं माला से सम्मानित किया गया गीतों का कार्यक्रम बहुत ही शानदार प्रस्तुत हुआ

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे