उज्जैन इस बार के लोकसभा चुनाव में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का लक्ष्य दिया है इस लक्ष्य को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर प्राण प्रण से पूरा करेंगे यह हम सब का संकल्प है ।यह बात आज वार्ड क्रमांक एक भैरवगढ़ क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान चौराहे पर चौपाल सभा को संबोधित करते हुए उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कही । जनसंपर्क के प्रारंभ होने के पूर्व सिद्धवट पर भगवान का पूजन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत एवं अन्य नेतागणों ने किया । सिद्धवट मंदिर से राम मंदिर होते हुए मेन रोड से ईश्वर दादा की गली, मानक चौक, मस्जिद की गली, नाका चौराहा होते हुए दिल्ली दरवाजा पारस नगर क्षेत्र में विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जनता से संपर्क किया और लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अनिल फिरोजिया को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की । जनसंपर्क जुलूस उन्हेल चौराहे पर पहुंचा और समाप्त हुआ । इस दौरान जगह-जगह विधायक एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. जनसंपर्क के दौरान मंडल महामंत्री शानू मेहता, जितेंद्र परमार, सुरेंद्र सांखला, पार्षद हेमंत गहलोत, गब्बर भाटी, पवन गहलोत, मनोहर गहलोत, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे ।
2024-04-18