- उज्जैन पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम स्थित प्राचीन श्यामजी (खाटू नरेश) मंदिर में श्यामजी के प्राकट्य दिवस और तीन दिवसीय रंगारंग फाग महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से की गई। मंदिर समिति सदस्य सरोज अग्रवाल एवं तरुण मित्तल ने बताया की भगवान श्यामजी का पंचामृत व गंगाजल से अभिषेक कर पुष्प मालाओं से श्रृंगार किया गया। शाम को भजन की प्रस्तुति हुई। इसमें खाटूश्याम बाबा की ज्योत श्रृंगार दर्शनय एवं, 56 भोग प्रसादी व फूलों की होली के साथ मधुर भजनों की प्रस्तुति पर झूमि महिला वहीश्री बालाजी श्याम सरकार के दरबार में श्री मनोकामना बालाजी सेवा समिति बिरला हॉस्पिटल चौराहा उज्जैन बुधवार 20 मार्च पर भव्य श्याम कीर्तन अलौकिक श्रृंगार एवं इत्र वर्षा पुष्प होली पर झूमि महिला मंडल रंग रंगीला फागोत्सव एवं भव्य श्याम कीर्तन अलौकीक श्रृंगार वर्षा पूष्प होली रंगभरी ग्यारस, पर श्रद्धालुओं फाग उत्सव
संगीत प्रस्तुति मधुरम् म्युजिकल द्वारा प्रस्तुति दी
पं. तिलक शर्मा उज्जैन पं. अतुल पाण्डे भजन गायक, उज्जैन
शिवानी शर्मा भजन गायिका, उज्जैन नम्रता कुशवाह ‘जलपरी’ भजन गायिका, भोपाल की भव्य भजन प्रस्तुति
2024-03-20