उज्जैन सोसाइटी फॉर प्रेस क्लब पर आज अंतिम दिवस संध्याकालीन आरती में मुख्य अतिथि परिवहन अधिकारी संतोष जी मालवीय एवं सिटी केबल मनोज पारीक संपन्न हुई

Listen to this article

दस दिवसीय गणेश उत्सव के 12 वे अंतिम समापन वर्ष पर सोसायटी फॉर प्रेस क्लब पर परम्परा अनुसार ,28 सितंबर गुरुवार को दसवां अंतिम दिवस गणेश चतुर्थी के पुनीत पावन पर्व पर संध्या आरती 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती संपन्न मुख्य अतिथि संतोष मालवीय परिवहन अधिकारी उज्जैन*एवं सिटी चैनल के मनोज जी पारीक *के सानिध्य में सांध्यकालीन महाआरती संध्या 5 बजे संपन्न होगी के सानिध्य में सांध्यकालीन आरती पंडित श्याम देवेंद्र पचोली पंडित एवं अजय तिवारी द्वारा विधि विधान से कराई गई गणेश उत्सव की आरती में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिह हाड़ा हम संयोजक समिति भूपेंद्र भूतड़ा ने अतिथि का दुपट्टा एवं मोती की माला से अभिनंदन साथ ही गणेश उत्सव समिति के संयोजकता संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्यों का दुपट्टा है मोतियों की माला से परिवहन अधिकारी संतोष जी मालवीय एवं मनोज जी पारीक द्वारा किया गया गणेश उत्सव आयोजन का संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया तत्पश्चात गणेश उत्सव समिति का कार्यकर्ताओं ने गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई गई ले जाएगी उपस्थितवरिष्ठ पत्रकार प्रशांत जी सोनी रवि सेन मनोज तिलक सुमेर सिंह सोलंकी गोलू प्रजापत शादाब भाई पुष्करण दुबे धर्मेंद्र सिरोलिया शिरीष राव मोरे भगवान सिंह और भी कहीं पत्रकार उपस्थित थे गणेश उत्सव समिति मुख्य संयोजक भूपेंद्र भूतड़ा सहसंयोजक श्री अशोक जी त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य पंडित देवेंद्र पुरोहित पंडित संजय शुक्ल सचिन सिन्हा अपूर्व देवड़ा अभिषेक नागर निलेश जी जाटव मनीष पांडे श्याम भारती दीपक टंडन संजय सिह तोमर गांधी मनोज भटनागर वरुण पडिया श्याम देवेंद्र पंचोली अजय तिवारी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे