हिंदू हृदय सम्राट सरसेनापति शिवसेना प्रमुख माननीय बाल केशव ठाकरे जी एक सामान्य परिवार से थे। किंतु तीव्र बुद्धि के धनी व समाज की नब्ज को पढ़कर पहचान कर मराठी समाज के उत्थान के लिए शिवसेना की स्थापना की, जो श्री छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श प्रेरणा स्रोत व सिद्धांतों पर चलने का उन्हें आराध्य देवता मानकर भगवा पताका व शेर की दहाड़ के साथ मुंबई के असहाय पीड़ित लोगों की सहायता व मुंबई को सुरक्षा देने जैसे कई कार्य सामाजिक आंदोलन कर पूरे महाराष्ट्र में भगवा पताका लहरा दी। शिवसेना के सिद्धांतों व शिवाजी के इतिहास से प्रेरित होकर में स्वयं मोहन पालीवाल भी ठाकरे साहब से मिला व उन्हीं के मार्गदर्शन में हिंदी क्षेत्र इंदौर मध्य प्रदेश से कार्य का शुभारंभ किया व मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात पंजाब दिल्ली यूपी तक दौरे कर शिवसेना को स्थापित किया। हिंदू हृदय सम्राट श्री बाल केशव ठाकरे जी के नेतृत्व में मराठों के लिए जो आंदोलन शिवसेना के रूप में शुरू हुआ था उसमें उत्तर भारतीय शिव सैनिक भी शामिल हुए। शिवसेना प्रमुख जी को मुंबई से बाहर आने का प्रस्ताव अर्थात जो चार्टेड प्लेन उनका इंतजार करता रहा और वे मुंबई से, शिवसेना भवन मातोश्री व अपनी सीमा से बाहर नहीं आए। हमें उत्तर भारत में बालासाहेब का नेतृत्त्व प्राप्त ना होना यह उत्तर भारतीयों का दुर्भाग्य है। लाख प्रयास के बाद भी बालासाहेब मुंबई से बाहर हिंदुत्व की पताका लहराने के लिए महाराष्ट्र से बाहर नहीं आए एवं अपनी जन्म व कर्म स्थली मुंबई तक वे सीमित थे। यह बात अलग है कि उत्तर भारत में शिवसैनिक कार्य करते चले गए इसलिए शिवसेन का विस्तार समूचे भारतवर्ष में संभव हुआ। भाजपा का उदय हुआ और भाजपा के चालक राजनेता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी व कार्यकारिणी ने शिवसेना से समझौता किया और इस समझौते के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना और उत्तर भारत व पूरे देश में भाजपा राज करेगी इस प्रकार संभवत उत्तर भारत के शिवसैनिकों की तपस्या एवं परिश्रम क्षीण हो गए। इस प्रकार भाजपा का कद बढ़ता चला गया और उत्तर भारतीय शिवसैनिक कमजोर हो गए। मेरे व्यक्तिगत अनुभव में शिवसेना के जितने स्वरूप एवं चरण मैने देखे हैं उन सभी को शिवसेना के विस्तृत इतिहास को देश में पहली बार डिजिटल पुस्तक पर हम प्रकाशित करने जा रहे हैं। यह पहला अंक है दूसरे अंक की प्रति शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी जिसमें आगे की कहानियां होंगी। यह जानकारी मोहन पालीवाल शिवसेना मध्य प्रदेश स्थापना राज्य प्रमुख व उत्तर भारत के वरिष्ठ नेता हिंदू किसान मजदूर सेना प्रांतीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के बीच कहीं इस विमोचन कार्यक्रम में शिवसेना मध्य प्रदेश उपप्रमुख प्रदीप भावसार(भाऊ) एवं शिवसेना महू विधानसभा प्रमुख शिशुपाल बीना इंदौर संभाग प्रचार् प्रमुख अशोक वर्मा इंदौर भी उपस्थित थे
2022-12-30