*जनता का आशीर्वाद लेकर विजयी संकल्प के साथ घर घर सम्पर्क कर रहे है श्री टटवाल व पार्षद प्रत्याशी* *भाजपा प्रत्याशी श्री टटवाल ने वार्ड 32, 24 के मतदाताओं से लिया आशीर्वाद*

Listen to this article

जनता का आशीर्वाद लेकर विजयी संकल्प के साथ घर घर सम्पर्क कर रहे है श्री टटवाल व पार्षद प्रत्याशी*

*भाजपा प्रत्याशी श्री टटवाल ने वार्ड 32, 24 के मतदाताओं से लिया आशीर्वाद*
भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन के महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश जी टटवाल का जनसंपर्क शहर के वार्डों में जारी है इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 32 व 24 में जनसंपर्क सम्पन्न हुआ
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा महापौर श्री मुकेश टटवाल का जनसंपर्क वार्ड 32 में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती प्रभा देवी मिश्रा के साथ मारू प्रजापति धर्मशाला सूरज नगर से शुरू होकर
नलिया बाखल चौराहा, पुष्कर बावड़ी, नलिया बाखल से खंडार से उपकेश्वर चौराहा, भागसीपुरा से व्यायाम शाला की गली, सतयुग होटल, गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल घाटी, टंकी चौराहा पर समापन हुआ । इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 24 में वार्ड प्रत्याशी श्री सुशील श्रीवास के साथ शीतला माता मंदिर से अग्निबाण चौराहा होते हुए
बहादुर गंज चौराहे से होते हुए गांधी भवन होते हुए आर्य समाज मार्ग, महाराष्ट्र समाज भवन क्षीरसागर, तिवारी नर्सिंग होम फाजलपुरा, नरेंद्र टॉकीज छोटी होते हुए डाबरी पीठा पर सम्पन्न हुआ । जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों द्वारा श्री टटवाल का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया गया । महिलाओं द्वारा आरती उतारकर तिलक लगाकर विजश्री का आशीर्वाद दिया गया । जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और आपने उज्जैन में भाजपा की नगर सरकार बनाई तो नगर के विकास को गति मिलेगी । मेरे द्वारा उज्जैन नगर के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी । उन्होंने शहर के प्रत्येक नागरिक से वादा किया है कि उनकी हर समस्या का निश्चित समय सीमा में समाधान किया जाएगा । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, चुनाव संचालक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा,श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री मनोज मालवीय, श्री अमय शर्मा, अमय आप्टे, श्री अजय तिवारी, श्री नितिन गौड़ सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे