प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक निजी होटल मे कमलनाथ ने शिवराज चौहान को बताया बड़ा नौटंकीबाज एकटिंग करने बम्बई जाए यहा की मोहमाया छोडे।
प्रश्न के जवाब में बोले एक दर्जन से ज्यादा बार उज्जैन को स्वर्ग से न्यारी नगरी बनाने की बात कहने वाले शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़े झूठे नौटंकीबाज है वह कभी सिंगापुर जैसी सिटी बनाने की बात कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं सिवाय झूठ बोलने के कुछ भी नहीं
इस्तीफा देने वाले सांसद विधायकों पर चुनाव लड़ने से रोक हो- कमलनाथ. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि दल बदल विरोधी कानून को ठेंगा दिखाकर अब विधायक सांसद इस्तीफा देकर सरकार बनाने बिगाड़ने का खेल करने लगे हैं उन्होंने नया कानून बनाकर इस्तीफा देने वाले विधायक सांसद व अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों के इस्तीफा देने की प्रवृत्ति और अपनी जनता के प्रति सेवा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने की हरकतों पर कहा कि अब यह प्रासंगिक हो गया है कि ऐसा कानून बने जिसमें चुना हुआ जनप्रतिनिधि यदि इस्तीफा दे तो उसे दो या तीन बार चुनाव लड़ने से कानूनी रूप से रोका जाए या अयोग्य घोषित किया जाए ताकि चुनी हुई सरकार पैसों के दम पर गिराने का खेल रोका जा सके