उज्जैन | कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार समर्थकों के साथ बुधवार को मुल्लापुरां क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से शहर विकास को लेकर बातें की। इसके बाद वे वीर दुर्गादास मार्ग, सदावल, मोहनपुरा, रामबाग, जियापुरा, हनुमान बाग बिलोटीपुरा ‘के अलावा दानीगेट क्षेत्र भी पहुंचे। ने बताया कि यहां के बाद परमार वार्ड क्रमांक 21, 22 और 23 में भी पहुंचे। कार्तिक चौक, राजाभाऊ मार्ग, रामघाट मार्ग, पानदरीबा, इस दौरान जगह-जगह जनता ने चंद्रशेखर आजाद मार्ग, सिद्धसेन उनका स्वागत किया। विवेक गुप्ता मार्ग, जवाहर मार्ग, सिंहपुरी, गैबी हनुमान गली, सौभाग्येश्वर महादेव मार्ग, मगरमुहा, श्रीपाल मार्ग, शंकराचार्य मार्ग, युवराज लाइब्रेरी पर चर्चा की। गली, पटवा बाखल, मनाना मार्ग, दादाभाई नौरोजी मार्ग, रणछोड़ गली, डाबरी पीठा, तिलक मार्ग, भागसीपुरा क्षेत्र की जनता ने उन्हें समस्याएं बताई व विकास के मुद्दों
2022-06-23