मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति धटिया द्वारा मध्यप्रदेश के 66 स्थापना दिवस के अवसर को धूमधाम से मनाया

Listen to this article

मध्यप्रदेश जनभियान परिषद की
नगर विकास प्रस्फुटन समिति घटिया द्वारा
आज मध्यप्रदेश के 66 स्थापना दिवस के अवसर को धुमधाम से मनाया जिसमे परामर्शदाता श्री पवन राठौर ने म.प्र. गान व राष्ट्रीय गीतो के साथ समा बांध दिया, “समरसता संकल्प” का भाव जागृत हो इस उद्देश्य को लेकर ग्राम के स्वच्छता कर्मियो
को सम्मानित किया व जो सफाई कर्मी साल भर हमारे आगन की सफाई करते है दीपावली उनके आगन मे भी रंगोली सजे इस भाव से उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश यादव ने उन्हे रंगोली के रंगो का उपहार दिया! स्वास्थ्य मित्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित करते हुए म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा प्रमाणपत्र दिये गये
विकासखण्ड समन्वयक मीना त्रिवेदी ने नगर समिति द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यो को कार्यक्रम मे आये अतिथियो तहसीलदार महोदया श्रीमति देव कुँवर सोलंकी एवं घटिया थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह चौहान को अवगत कराया व कहा कि हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझे और कचरे को नियत स्थान पर डालकर नगर प्रस्फुटन समिति का सहयोग करे तो घटिया स्वच्छता मे एक आदर्श ग्राम हो सकता है,
तहसीलदार महोदया व थाना प्रभारी महोदय ने भी ग्राम विकास के कार्यो को सराहा व उपस्थित लोगो को स्वच्छता संकल्प दिलाया कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाशजी बाली ने कीया नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अभिषेक राठौर,धर्मेन्द्र बैरागी,गोपाल कछावा,जितेंद्र,भगवान,कौशल,शेखर,दीपक,
शितल,विवेक,राहुल,
आनंद,हर्षित आदि उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे