उज्जैन आज बुधवार को नगर पुजा 40 देवी व भैरव हनुमान मंदिरों में 40 लीटर मदिरा बहाते चल यात्रा
उज्जैन शहर मे सुख – शान्ति रहे शहर में महामारी का प्रकोप न हो ओर कोई आपदा न आए इसलिए आज बुधवार अष्टमी को शासन की ओर से जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने सुबह 9 बजे देवी महामाया ओर देवी महालया का पुजा अर्चना कर मदिरा की धारा लगाईं तत्पश्चात नगर पुजा का चल समारोह शुरू कलेक्टर आशीष सिंह ने मदिरा का कलश लेकर चल समारोह में नगर पुजा का ध्वज बैनर 5 ढोल शासन के प्रतिनिधि बतौर 40 चौकीदार पटवारी तहसीलदार आर आई आदि शामिल थे जो नगर मे 40 मदिंरो 28 किलोमीटर चौबीस खंभा से लेकर हांडीफोड भैरव अंकपात मार्ग उज्जैन पर समाप्त होगा
2021-10-13