प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के मुख्य आतिथ्य में ग्राम असावता में विद्युत ग्रीड का ई>भूमि पूजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह जी बोरमुंडला, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शांतिलाल जी धबाई (पूर्व विधायक), श्री कानसिंह जी राठौर (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) श्री कृष्णचंद्र जी यादव (पूर्व प्रदेश मंत्री), श्री भारतसिंह जी सिसोदिया (पूर्व जनपद अध्यक्ष), श्री मुन्नालाल जी नगर(पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), श्री श्याम जी विशनवाणी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) श्री तेजसिंह जी राठौर (जिला उपाध्यक्ष), श्री गणपत जी डाबी (जिला महामंत्री), श्री जयप्रकाश जी त्रिवेदी (जिला मंत्री), श्री राजपाल सिंह जी राठौर (जिला मंत्री), रेखा जी राठौड़ (जिला मंत्री), श्री श्याम जी शर्मा (नगर अध्यक्ष) श्रीअजय जी यादव मंडल अध्यक्ष बड़नगर ग्रामीण श्री प्रवीण जी यादव(पूर्व मंडल अध्यक्ष), श्री शैलेंद्रसिंह जी राठौर झुमकी (पूर्व मंडल अध्यक्ष), श्री संतोष जी पाटीदार(उपाध्यक्ष), श्री निहालसिंह जी गुर्जर (उपाध्यक्ष),श्रीअखिलेश जी बारोड़(महामंत्री), श्री अजय जी दोराया(महामंत्री) श्री अनिल जी यादव(युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), श्री दुर्गेश जी बैरागी मंत्री श्री सतीश जी वर्मा,श्री हुकुमचंद जी बलोदिया(पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष)व जिला पधादिकारी, बड़नगर विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेतागण, सभी मंडल के पदाधिकारी गण,क्षेत्र व स्थानीय कार्यकर्ता की गरिमा मई उपस्थिति में विद्युत वितरण कम्पनी कार्यपालन यंत्री महोदय विभाग द्वारा संपन हुआ कार्यक्रम का संचालन विद्युत कंपनी के पोरवाल जी ने किया व कार्यक्रम का आभार डी साहब ठक्कर जी ने माना।
2021-09-28