सावन में शिवभक्तों को बांटा खिचड़ी का प्रसाद*
आईओबी में पदस्थ विपिन सतोरिया द्वारा 7 वर्षों से निरंतर किये जा रहे सेवा कार्य
उज्जैन। धार्मिक नगरी अवंतिका में सावन सोमवार पर उज्जैन आए श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों द्वारा उपवास रखा जाता है ,व भोले बाबा की भक्ति में लीन होकर जल चढ़ाते हैं और पूजन अभिषेक करते हैं ,ऐसे श्रद्धालुओं को उपवास के दौरान फलाहार कराने का जिम्मा आईओबी बैंक व अखिल भारतीय बैंक संघ के महासचिव ने विपीन सतोरिया ने पिछले 7 सालों से उठा रखा है, जिसे वे नियमित तौर पर करते आ रहे हैं।
विगत 7 वर्षों से विपिन सतोरिया सावन के सभी सोमवार और शिवरात्रि पर भी फरियाली खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच करते हैं। सोमवार पर भी श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भोले बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं घंटों लाइन में तो लगे ही रहते हैं कई किलोमीटर कावड़िया पैदल भी आते हैं ,ऐसे सभी श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन इंडियन ओवरसीज बैंक में पदस्थ विपिन सतोरिया द्वारा विगत 7 वर्षों से फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है , उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में जहां श्रद्धालुओं एवं कांवडीयों का जत्था आता है वहां वह अपनी पूरी टीम के साथ इस सामाजिक कार्य को निशुल्क तौर पर स्वयं के खर्च पर करते हैं। सावन सोमवार के साथ-साथ शिवरात्रि पर्व पर भी यह पुनीत कार्य किया जाता है, बाबा महाकाल के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धालुओं के प्रति यह निस्वार्थ प्रेम देखकर दर्शनार्थी भी यही कहते हैं कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा।