श्री महाकालेश्वर की दूसरी सवारी में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा शामिल हुए उज्जैन 25 जुलाई . भगवान श्री महाकालेश्वर की सावन एवं भादो मास निकलने वाली सवारी के क्रम में दूसरी सवारी में श्री महाकालेश्वर मंदिर सभा मंडप में प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए.

Listen to this article

श्रावण मास की दूसरी सवारी निकली
उज्जैन 25 जुलाई। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज दूसरी सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया गया। पूजन पं.घनश्याम पुजारी द्वारा करवाया गया। श्रावण मास की दूसरी सवारी में आज हाथी पर विराजित होकर मनमहेश निकले तथा पालकी में चंद्रमौलेश्वर सवार थे। सवारी मार्ग पर दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं भक्तिभाव से ‘जय महाकाल’ का उद्घोष कर सवारी का स्वागत किया।
श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में तृतीय सवारी एक अगस्त को, चतुर्थ सवारी 8 अगस्त को, 15 अगस्त को पांचवी सवारी और 22 अगस्त को शाही सवारी निकाली जायेगी। नागपंचमी पर्व 2 अगस्त को आयोजित होगा।
रामघाट पर भगवान श्री महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन कर शिप्रा के जल से हुआ अभिषेक
भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज दूसरी सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी परम्परागत मार्ग से होकर मोक्षदायिनी शिप्रा तट रामघाट पहुंची। रामघाट पर पालकी में विराजित भगवान महाकाल का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के जल से जलाभिषेक किया गया। पूजन श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं.आशीष गुरू एवं अन्य पुरोहितों द्वारा करवाया गया। जलाभिषेक के उपरांत पालकी महाकालेश्वर मन्दिर के लिये परम्परागत मार्ग से रवाना हुई। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक श्री रामलाल मालवीय, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर, श्री विशाल राजौरिया, पार्षदगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे