Featured Video Play Icon

उज्जैन शांति पैलेस बायपास मार्ग हाटकेश्वर विहार के पास लाल पत्थरों का भव्य मंदिर,सात साल में बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं मन्दिर का लोकार्पण विराजेंगे अष्ट विनायक आज़ शाम शहनाज अख्तर की भजन संध्या

Listen to this article

अभिजीत मुहूर्त में विराजे अष्ट विनायक, आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर संत सम्मेलन, आयोजित किया तत्पश्चात भव्य मंदिर का लोकार्पण संतों के सानिध्य में संत श्री उमेशनाथ जी महाराज शांति स्वरूपानंद जी महाराज ज्ञान दास जी महाराज श्यामदास जी राधे राधे बाबाओर भी कई संतों एवं उज्जैन- उत्तर विधायक अनिल कालुहैडा आदि की उपस्थिति में मन्त्रों उपचार के साथ सम्पन्न हुआ जानकारी पंडित हेमंत व्यास ने दी‌ कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराते ने किया आज शाम को भक्ति संध्या- लाल पत्थरों का मंदिर 7 बीघा में 7 साल में बना, सप्तमी को प्रतिमा की प्रतिष्ठा ‌उज्जैन उज्जैनी को एक ओर भव्य मंदिर की सौगात मिली है। शांति पैलेस बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर विहार के पास नवनिर्मित लाल पत्थरों के नक्काशीदार 8 शिखर युक्त मंदिर में भगवान गणेश आठ रूपों में यानी अष्टविनायक के रूप में विराजमान हुए। रविवार को विधि विधान के साथ प्रतिमाओं की अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.16 बजे प्राण प्रतिष्ठा की गई। आज सोमवार 5 मई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मंदिर का लोकार्पण किया दोपहर 12 बजे से शाम तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा शाम 7 बजे से ख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर की लाइट एंड साउंड के साथ भक्ति संध्या होगी। रिद्धी सिद्धी के साथ विराजे गणेश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे भारतीय मंदिर स्थापत्यकला के अनुरूप निर्मित देवालय इस धाम की परिकल्पना के केंद्र में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध अष्टविनायक हैं। परिसर में स्थित और पारंपरिक भारतीय मंदिर स्थापत्यकला के अनुरूप निर्मित देवालय में मुख्य शिखर के अतिरिक्त आठ उप-शिखरों का निर्माण कर अष्टविनायक के मंगल विग्रह स्थापित किए हैं। मध्य में भगवान श्री गणेश की विशाल और सुंदर प्रतिमा है, जिनके साथ देवी ऋद्धि-सिद्धि भी विराजमान हैं। अष्टविनायक गणेश जी की मर्ति बनाने कारीगरक किया सम्मान

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे