उज्जैन चुनाव में पिछड़ा वर्ग के 27%आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया जिला युवा कांग्रेस ने

Listen to this article

चुनाव में पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जिला युवा कांग्रेस ने जलाया

उज्जैन/ प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार द्वारा पूरे प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा जबकी शिवराज जी ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने का वाद सदन में किया था कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है तथा उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी । शिवराज सरकार की वादा खिलाफि के विरोध में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व व शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल व ब्लॉक अध्यक्ष तबरेज खान की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला आगर रोड नाका नंबर 5 पर जलाया गया । पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि भाजपा के लोग केवल झूठ और झूठ की राजनीति करते हैं यह शिवराज सरकार जुमलेबाजी सरकार है । हमारे प्रदेश में 50% पिछड़ा वर्ग के लोग निवास करते हैं जब शिवराज सिंह स्वयं सदन में स्वीकार किया कि 27% आरक्षण के साथ पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे तो शिवराज सरकार ने कोर्ट में आरक्षण को लेकर वर्ग के आरक्षण को लेकर अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा था उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे हैं आपको ज्ञात होगा सबसे पहले कमलनाथ सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बढ़ोतरी की थी । जब तक चुनाव घोषणा नहीं करेगा कि बिना ओबीसी वर्ग के आरक्षण के चुनाव नहीं होंगे तब तक यूथ कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलित रहेगी ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि पुतला दहन में राकेश गिरजे, राहुल गहलोद, नरेंद्र मालवीय, बिल्ला खान, धर्मेंद्र खूबचंदानी, छोटेलाल मंडलोई, शंकर परमार, मुख्तार भाई खालवाले, आलम लाला, रवि यादव, इशाक खान, परमानंद मालवीय, नौशाद भैया, विनोद मालवीय, जितेंद्र डांगरे, जावेद पटेल, संजू मालवीय, सैयद सुल्तान अहमद, जमील अहमद, सोहेल अहमद कुरैशी, रफीक अहमद, विशु यादव, हर्षल पटेल, मुकुल घुरैया, हिमांशु शुक्ला, हेमंत चौरसिया, विजय शर्मा, शहीद लाला, साकिर खान, कृष्णा कोशिक अर्पित यादव अभिषेक देवड़ा अश्विन परमार अरबाज खान प्रदीप वाजपेई सोहेल जैदी सारिक मस्तान सुमित पोरवाल प्रीतेश सोलंकी राजा ठाकुर नदीम शाह लकी शर्मा जयंत सिंह ठाकुर रोहित आकाश चंद्रावत कृष्णा पवार आशीष चौधरी पवन मालवीय करण पटेल जावेद खान शादाब खान कारण काका पटेल विकास पटेल दुर्गेश पटेल संतोष रावत कमल कछवा यश मगर योगेश दायमा विनय मंडलोई अभिषेक भारद्वाज आयुष बागोरिया आकाश शर्मा शादाब छिपा बंटी शाह शुभम मालवीय फैजल छिपा राहुल माली ईशान राजपूत सागर गुंजल अवधेश यादव शानू जोशी राजेश पीलिया अर्जुन परमार अर्जुन मालवीय नवीन कड़ेला इम्तियाज कुरैशी सरदार सिंह सोहेल बैग शादाब मगर जावेद पठान शोएब देहलवी आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे