प्रेस क्लब आँफ इंडिया के अध्यक्ष श्री उमाकांत लखेड़ा जी एवं वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली श्री अरविंद कुमार सिंह जी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रवास के दौरान रविवार 26 दिसम्बर को सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन पर उपस्थित हुए।

Listen to this article

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उज्जैन के पत्रकारों से हुए रूबरू।
उज्जैन रविवार प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा तथा वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व अपने अल्प प्रवास के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे तत्पश्चात वे सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन तरणताल पहुंचे जहां प्रेस क्लब के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य में आने वाली समस्याएं और सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का दौर कैसा चल रहा है और आने वाले समय में क्या होगा हम लोग नहीं जानते हे। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हड़ा,ने कहा कि आज उनका पुरे प्रेस क्लब के सभी साथियों की ओर से सम्मान किया उमाकांत उमाकांत लखेड़ा जी ने मंच से से धोषणा की प्रेस क्लब उज्जैन के सदस्यों को नई दिल्ली प्रयास के दौरान प्रेस क्लब आँफ इंडिया देगे अपनी सुविधाओं का लाभ जल्द ही दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रेस क्लबों को एक जुट कर बडे आयोजन की भूमिका बनाई जा रही है जिसमें प्रेस क्लब उज्जैन की भी सहभागिता होगी सचिव उदय सिंह चंदेल, संयुक्त सचिव रामचंद्र गिरी ,कोषा अध्यक्ष प्रदीप मालवीय वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र दलाल, खालिक मंसूरी ,नरेंद्र सोनी विजय सिंह ठाकुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र जी सिरोलिया शादाब अंसारी, भूपेंद्र भूतड़ा, निलेश खोयरे, हर्ष जयसवाल संदीप गोस्वामी, श्याम भारती मनीष पांडे ,मोहन मेवाड़ा ,मुरली मनोहर जोशी, अजय नीमा जितेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र पंड्या ,निर्मल सोलंकी उन्हेल सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे