थाना माकड़ोन पुलिस ने किया गया लूट का खुलासा*।

Listen to this article

*थाना माकड़ोन पुलिस ने किया ट्रैवल एजेंसी की टवेरा कार लूटने  वाले 08 आरोपीयो को गिरफ्तार*।
*आरोपीयो से टवेरा कार कीमती लगभग 07 लाख रु, अवैध हथियार 02 पिस्टल व 06 कट्टे मय जिंदा राउंड के जप्त*।
*आरोपीगण ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारों की खरीद फरोख्त में थे सक्रिय*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों व अवैध गतिविधिया संचालित करने वाले गुण्डा-बदमाशो व संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, नकबजनी,लुट की घटनाओं को लेकर में पतारसी व त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उज्जैन *श्री डॉ रविंद्र वर्मा* एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस माकड़ोन *श्री राजाराम अवास्या* के अनुभवी कुशल मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी माकड़ोन *श्री अशोक शर्मा* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हुई ट्रैवल एजेंसी की टवेरा कार लूटने वाले 08 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना माकड़ोन पर फरियादी ने  रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.09.21 को फरियादी को चाकू दिखाकर व डरा धमका कर उसकी ट्रैवल एजेंसी टवेरा कार क्रमांक MP13BA3160 को बदमाशों ने लूट लिया है। आरोपियों द्वारा फरियादी की टवेरा वाहन को उज्जैन से आगर जाने हेतु बुक कराया गया था। आरोपी की रिपोर्ट पर से थाने पर अपराध क्रमांक 386/21 धारा 379,392 भादवि  का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से 06 आरोपियों को मोहन बड़ोदिया, 01 आरोपी को उज्जैन से व 01 आरोपी को सुसनेर से अभिरक्षा में लिया गया।  पूछताछ कर  आरोपियों से अवैध हथियार व घटना में लूटी गई ट्रैवल एजेंसी की टवेरा कार क्रमांक MP13BA3160 जप्त की गई। व प्रकरण में धारा 25(1) क, 6,7 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया।
*जप्तशुदा माल मश्रुका*
1.  02 देसी पिस्टल मय एक राउंड
2. 06 देसी कट्टे मय दो राउंड,
3. 01  (.22 mm ) की बंदूक ,
4.  01 गुप्ति
05. एक चार पहिया टवेरा कार क्रमांक Mp13 ba3160 कीमती लगभग 07 लाख रुपए।
06. एक काले रंग का बैग
आरोपीगणों से जप्त किया गया।आरोपियों से अन्य हथियार बरामद होने की संभावना है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड*
*प्रथम आरोपी* के विरुद्ध जिला शाजापुर थाना कोतवाली, थाना लालघाटी  में आबकारी अधिनियम,सट्टा अधिनियम व मारपीट गाली गलौच तथा जिला उज्जैन के थाना मकड़ोन में लूट व आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में *कुल 04 अपराध* पंजीबद्ध है। *द्वितीय आरोपी* पर थाना महाकाल पर  जुआ अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
*तृतीय आरोपी* के विरुद्ध पर धारा 188 आईपीसी का अपराध जिला आगर थाना सुसनेर में पंजीबद्ध है।
उक्त सभी (08)आरोपी एक दूसरे के संपर्क में रहकर एक गैंग की तरह कार्य कर ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय हैं आरोपियों द्वारा लूट एवं अपहरण की घटनाएं करना भी स्वीकारा गया है। जिस के संबंध में पूछताछ जारी है।
*सराहनिय भुमिका*
थाना प्रभारी माकड़ोन उनि अशोक शर्मा, उनि प्रतीक यादव साइबर सेल, प्रधान आर अशोक शर्मा, प्रआर गणेश,  चालक सुनिल सायबर सेल, सउनि हिम्मत सिंह मेवाड़ा, सउनि सीपीसिंह , सउनि सागर शर्मा, सउनि अजय कुमार, सउनि शिवनाथसिंह, कार्य प्रआर 945 मनोहर जाटव, आर 198 कृपाशंकर, आर 1489 राममूर्ति, आर 1434 नानूराम पाटीदार, आर 740 सुमित ,आर 868 पवन शर्मा, आर 1763  कुलदीप, आर 1371 शक्ति शर्मा,आर 1818 ललित, मआर 399 युक्त सूर्यवंशी, सैनिक 457 जयराम, सैनिक विकास, सैनिक 1030 रितेश, 42 आत्माराम का सराहनीय योगदान रहा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे