उज्जैन श्री महाकाल मदिंर मे दुसरे दिन बनी रंगोली मे बनाया रंग महल एवं सजी मनमोहक झलकियां उमा-सांज्ञी महोत्सव

Listen to this article

*उमासांझी महोत्सव के दूसरे दिन बनी रंगोली में बनाया रंगमहल*
*सजी मनमोहक झांकियां*
उज्जैन 03 अक्टूेबर। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 02 से 07 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले उमासांझी महोत्सव के द्वितीय दिवस दोपहर में सभामंडप में रखे प्राचीन पत्थर पर पं. सत्यनारायण जोशी, पं. भूषण व्यास, पं. संदीप शर्मा, पं. प्रथम व्यास, पं. शिवम शर्मा, पं. शैलेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा संझा की रंगोली में *रंग महल* का सुन्दर निर्माण किया गया।
साथ ही श्री उमा-महेश एवं श्री चन्द्रमौलीश्वर की मनमोहक झांकी सजायी गई। मंदिर परिसर में सभामंडप के पास कोटितीर्थ कुण्ड नौका विहार में जटाशंकर की झांकी सजायी गयी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे