उज्जैन: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आम जनों को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के लाभ लोगों को प्रदान किये जाने हेतु 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक विधिक जागरुकता कार्यक्रम एवं विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 02 अक्टूबर गांधी जायंती 10 अक्टूबर मानसिक स्वास्थ्य दिवस, 11 अक्टूबर बालिका दिवस 09 नवंबर विधिक सेवा दिवस एवं 14 नवंबर को बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा, उक्त जानकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एन. पी. सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एन.पी. सिंह के द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला एवं तहसील स्तर पर न्यायिक अधिकारियों एवं राज्य शासन के अधिकारियों की समिति गठित की गयी है, जिसमें जिले के सभी न्यायाधीशगण सहभागिता करेंगे।
02 अक्टूबर 2021 को अमृत महोत्सव का शुभारंभ कर जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न शिविर, मैले एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला एवं तहसील स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन कर नशामुक्ति, भ्रूणहत्या, घरेलु हिंसा, मध्यस्थता व लोक अदालत के संबंध में आमजनों को जागरुक किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सार्वजनिक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। विधिक जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न ग्रामों एवं कॉलेज व विद्यालयों में किया जाएगा। अमृत महोत्सव के अभियान के अंतर्गत उक्त गतिविधिया महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल लॉयर्स, गैर सरकारी संगठन, आगनबाडी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, पीसीओ, रोजगार सहायक, एनएसएस के सदस्य, एनसीसी कैडेट, नेहरू विभाग के वॉलेंटियर के सहयोग से किया जाएगा, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की समस्याओं के संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त कर निकटतम विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देशित दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत नालसा व सालसा एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बैनर, पोस्टर, प्रचारक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसलिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिंट मीडिया के माध्यम से किया जाये। इस दौरान जिले की पंचायत में विभिन्न जागरुकता एवं आमजनों के लिये विभिन्न जागरुकता एवं सहायता शिविर आयोजत किये जाएंगे अभियान के अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें प्रशासन के सभी विभाग, समाज के हितग्राहियों को एवं आमजन की समस्या का समाधान करते हुए शासन की विभिन्न विभागों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा उक्त अभियान के बड़े स्तर पर कवरेज व प्रचार-प्रसार हेतु जिला उज्जैन के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित संपादकों एवं पत्रकारों से व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का आव्हान किया गया।