थाना खाचरोद पुलिस की प्रशंसनीय कार्यवाही*।
*थाना खाचरोद पुलिस ने किया अवैध रूप से IPL मैच से सट्टा करते 01 आरोपी को गिरफ्तार*।आरोपी से 1,47,400 लाख रुपए व अन्य सट्टा सामग्री जप्त*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों व अवैध गतिविधिया संचालित करने वाले गुण्डा-बदमाशो व संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, नकबजनी,लुट की घटनाओं को लेकर में पतारसी व त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात उज्जैन *श्री आकाश भुरिया* एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद *श्री अरविंद सिंह* के अनुभवी कुशल मार्गदर्शन थाना खांचरौद क्षेत्र में चल रहे आईपीएल मैच द्वारा सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी खाचरौद *श्री रविन्द्र यादव* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आईएल मैच से सट्टा चलाते एक आरोपी को मय नगदी व सट्टा सामग्री के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना खाचरोद क्षेत्र में दिनांक 29.09.21 को दौराने कस्बा भ्रमण मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि खाचरौद में एक व्यक्ति अपने घर में आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच पर रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर सट्टा कर रहा है, सूचना विश्वसनीय होने से थाना बल आरोपी के घर पहुंच कर तलाशी ली गई घर की दुसरी मंजिल पर आरोपी के टीवी पर आईपीएल टी20 के क्रिकेट मैच पर मोबाईल फोनों के माध्यम से सट्टा लेते हुये पाया गया। जिसे तत्काल अभिरक्षा में लिया तथा आरोपी द्वारा उपयोग किये जा गए कुल पाँच कीपैड मोबाईल फोन तथा एक एड्रायड मोबाईल फोन मिले जिनका उपयोग कर स्वयं के लाभ के लिये सट्टा लिख रहा था, तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल नगदी 1,47,400 लाख रुपये मिले। आरोपी द्वारा सट्टा लेख करने हेतू उपयोग में लायी जा रही टीवी, एक कैलकुलेटर, एक टीवी रिमोट, दो रजिस्टर तथा एक लीड पेन मिले। एवं आरोपी द्वारा फर्जी सीम के माध्यम से स्वयं के लाभ के लिये छलपूर्वक दुसरे की नाम की मोबाईल सीम का उपयोग करते हुये सट्टा लेख किया जा रहा था। आरोपी से सट्टा खेलते प्रयुक्त सामग्री तथा नगदी 1,47,400 लाख रुपये विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरुध्द धारा 420 भादवि धारा 3/4 सट्टा अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*जप्तशुदा माल मश्रुका*
आरोपी से कुल पाँच कीपैड मोबाईल फोन तथा एक एड्रायड मोबाईल फोन (कुल 6 मोबाईल फोन), एक टीवी, एक कैलकुलेटर, एक टीवी रिमोट, दो रजिस्टर तथा एक लीड पेन, सट्टा लेख करने हेतू प्रयोग किये जा रहे मोबाईल की 02 सीम कार्ड, कुल नगदी 1,47,400 लाख रुपये जब्त किए गए।
*सराहनिय भुमिका*
थाना प्रभारी खांचरौद श्री रविन्द्र यादव, सउनि प्रकाश डावर, सउनि अरविंद गणाना, प्रआर789 गोपाल, आर 1386 महिपाल हाड़े, आर 1572 मुकेश गोयल, आर 1864 मोहरसिंह, आऱ 898 यशवंत, आर 1408 विशाल, आर 497 कैलाशचंद्र, म.आर 859 वर्षासिंह, म.आर शिवानी, म.आर1076 आऱती व्यास की सराहनीय भूमिका रही।
2021-09-30