हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कार्यशाला, वरिष्ठ पत्रकारों का प्रेस क्लब तरणताल पर किया सम्मान काजल की कोठरी से जो बचकर बहार आ जाए वही उसका सम्मान है।

Listen to this article

उज्जैन | राजनेता और पत्रकार दोनों की स्थिति एक जैसी है, यह काजल की कोठरी है और इससे बचकर जो बेदाग बाहर आ जाए, वही उसका सम्मान हैं। यह बात निगम सभापति कलावती यादव ने प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा पत्रकारों से मिलकर प्रभावित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मैं जो जनहित के कार्य चल रहे हैं, उसे मीडिया प्रमुख रूप से प्रसारित कर रही हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुएघायलों की सहायता कर सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण दें
मुख्य वक्ता कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने कहा कि समाज का दायित्व भी पत्रकारों का है, हमें अपने लाभको न देखते हुए यह लाभ किसी जरूरतमंद के लिए छोड़ देना चाहिए। मीडिया किसी भी दुर्घटना का वीडियो न बनाए, अपितु घायलों की सहायता कर सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश करें। पत्रकार देखें कि शासकीय स्कूल में शिक्षक समय पर आए और गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि उज्जैन की मीडिया सकारात्मक है और शासन-प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर चलता है। इस मौके पर अतिथि अपना चैनल के डायरेक्टर नंदलाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, सुरेंद्र मेहता
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व पत्रकार। सुमन, नितिन चावड़ा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में सचिव विक्रम जाट, उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, डॉ. जीएस चौहान, कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, सहसचिव रवि सेन व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में उज्जैन शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का षष्ठीपूर्ति सम्मान किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष हाड़ा ने दिया। संचालन पत्रकार डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने किया। आभार सहसचिव रवि सेन ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे