जूना अखाड़े में शतचंडी महारुद्र महायज्ञ प्रारंभअखाड़ा परिषद महामंत्री के साथ विधायक ने किया पूजन

Listen to this article

उज्जैन 26 मई सोमवार सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की सफलता के लिए श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा नरसिंह घाट स्थित दातार अखाड़े में शतचंडी महारूद्र महायज्ञ (हवनात्मक) सोमवार से प्रारंभ हुआ।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरी गिरी जी महाराज और विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा द्वारा यज्ञ स्थल पर यज्ञ का पूजन कर विधि विधान से यज्ञ प्रारंभ किया। इसके पूर्व जूना अखाड़ा के संतों ने वैदिक और प्राचीन परंपरा अनुसार अग्नि को प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरि गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा वरिष्ठ सभापति श्री महंत प्रेमगिरी महाराज, श्री महंत उमाशंकर भारती महाराज, सभापति श्री महंत मोहन भारती महाराज, जूना अखाड़ा के सचिव श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज, श्री महंत ओम भारती महाराज, काशी के थानापति सचिव श्री महंत आनंद गिरि जी महाराज पंजाब, श्री महंत आनंदपुरी महाराज, श्री महंत आदित्य गिरी महाराज, परमानंद गिरि महाराज ,सत्यानंद गिरी महाराज देवगिरी महाराज सहित बड़ी संख्या मे अखाड़े के वरिष्ठ साधु महात्मागण एवं भक्त मौजूद थे। यज्ञ से पूर्व उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल कलुहेड़ा, भाजपा नेता मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, ऋषि वर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज, प्रेम गिरि जी महाराज, उमाशंकर भारती महाराज और मोहन भारती महाराज का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। अखिल विश्व में शांति, सुख समृद्धि एवं सिंहस्थ महापर्व 2028 के निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना को लेकर जूना अखाड़ा द्वारा 11 दिवसीय पांच कुंडीय महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। काशी, कानपुर से आये आचार्य प्रमोद तिवारी के आचार्यत्व मे पूजन किया गया। इस अवसर पर दातार अखाड़े से जुड़े संदीप बागड़ी, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सोलंकी, समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया, चन्दन पांडे सहित अन्य भक्तजन मौजूद थे। यह जानकारी अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ गोविंद सोलंकी ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे